10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : बाहरी को जिलाध्यक्ष बनाना स्वीकार्य नहीं, आलाकमान को किया गया दिग्भ्रमित

नये देवघर जिलाध्यक्ष मुकुंद दास के नाम की घोषणा के बाद से जिले के कांग्रेसियों में आक्रोश और विरोध के स्वर उभर रहे हैं.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : नये देवघर जिलाध्यक्ष मुकुंद दास के नाम की घोषणा के बाद से जिले के कांग्रेसियों में आक्रोश और विरोध के स्वर उभर रहे हैं. मनोनयन के साथ ही सोशल मीडिया में तो विरोध हो रही था, सोमवार को जब झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी डॉ सिरिबेला प्रसाद देवघर पहुंचे, तो सर्किट हाउस में सभी पुराने नेता और कार्यकर्ता जुटे और उनके सामने जमकर विरोध जताया. 14 उम्मीदवार जो जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल थे, सभी ने इस फैसला का विरोध किया और कहा कि जब बाहर के ही किसी व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बनाना था तो विगत एक महीने से संगठन सृजन कार्यक्रम की नौटंकी करने की क्या जरूरत थी. सबकी बातों को सुनने के बाद प्रदेश सह प्रभारी ने कहा कि सभी की बातों को सुने हैं, विरोध के कारणों को भी जाना है. सारी बातों से आलाकमान, वेणुगोपाल जी के समक्ष रखेंगे. इसका कोई निदान निकाला जायेगा. इस दौरान सह प्रभारी की बैठक के दौरान नये जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता का नेताओं ने विरोध किया.

इन नेताओं ने रखी सह प्रभारी के सामने अपनी बात :

दिनेशानंद झा, अशोक राय, अनंत मिश्रा, अजय कुमार, संजीव झा, अवधेश प्रजापति, राजेंद्र दास, बृजभूषण राम, शबाना खातून, प्रमिला देवी.

किसने क्या कहा

-साफ कह दिया है कि किसी पुराने कार्यकर्ता को बना दीजिए. देवघर कांग्रेस में पद को लेकर कोई लड़ाई नहीं है. 14 दावेदारों में से किसी को बना देते तो विरोध नहीं होता. या किसी पुराने का कार्यकर्ता को ही बना देते, लेकिन इस तरह से बाहर से लाकर किसी भी बना देना उचित नहीं है. जो जिलाध्यक्ष बने हैं वे बोरो प्लेयर तो दूर प्लेयर ही नहीं हैं.

अशोक राय, वरीय नेता कांग्रेस

-14 नेताओं ने दावेदारी की थी, इनमें ये नहीं थे. बाहर से लाकर जिलाध्यक्ष बना दिया गया. यदि यही करना था तो संगठन सृजन कार्यक्रम का ड्रामा करने की क्या जरूरत थी. किसी भी पुराने नेता को अध्यक्ष बनाया जाये, बाहरी को नहीं मानेंगे.

-दीपक सिंह राजपूत, युवा नेता कांग्रेस

-पुराने किसी नेता को जिलाध्यक्ष बना देते, कहीं कोई विवाद नहीं होता. आलाकमान को दिग्भ्रमित कर बाहरी की इंट्री करवायी गयी है, जिसका विरोध कर रहे हैं. पार्टी में दो-चार भाजपा के एजेंट हैं, जिन्होंने आलाकमान को मिसगाइड किया. जरूरत पड़ी, तो राहुल गांधी के सामने दिल्ली में धरना देंगे, लेकिन इस अध्यक्ष को स्वीकार नहीं करेंगे.

-दिनेशानंद झा, कांग्रेसी नेता

कांग्रेस की ऐसी पृष्ठभूमि कभी नहीं रही है. पिछले 40-45 सालों में इनका चेहरा हम लोगों ने कांग्रेस में नहीं देखा. ऐसा व्यक्ति जिलाध्यक्ष पद पर काबिज हो गया. राहुल जी लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, यहां संगठन का ही लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है. इनके आने से संगठन बिखर जायेगा और कांग्रेस का दिन फिर कभी नहीं लौटेगा.

-अनंत मिश्रा, वरीय कांग्रेसी नेता सह देवघर इंटक अध्यक्ष

-पता नहीं कहां से नये जिलाध्यक्ष को लांच करा दिया गया. आलाकमान की निश्चित रूप से इनके बारे में जानकारी नहीं थी. उन्हें दिग्भ्रमित कर घोषणा करवायी गयी है. सारी बातों से सह प्रभारी को अवगत कराये हैं. उन्होंने आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द निदान होगा.

-संजीव झा, वरीय कांग्रेसी नेता

मेरे पति के साथ प्रशासनिक सेवा थे, बस इतना ही नये जिलाध्यक्ष के बारे में जानते हैं. पार्टी में ये कभी थे, इसकी जानकारी मुझे नहीं है. जिलाध्यक्ष पद पर कांग्रेसी जिन्होंने अपना जीवन खपा दिया, वैसे को बनाना चाहिए था, बाहरी को लाने पर विरोध होगा ही.

शबाना खातुन, महिला नेत्री, कांग्रेस

जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए पूरा समय दिया, लेकिन जब पद की बात आयी तो बाहरी को लाकर बैठा दिया गया, जो कहीं से इस पद की दौड़ में या आवेदक नहीं थे. आवेदकों में से किसी को बना देते विरोध नहीं होता, लेकिन ये जो हुआ है, स्वीकार्य नहीं है.

-अजय कुमार, वरीय कांग्रेसी सह प्रदेश सचिव इंटक

हाइलाइट्स

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकुंद दास को बनाये जाने का चौतरफा विरोध, नेताओं ने कहा

प्रदेश सह प्रभारी ने कहा : बातों को आलाकमान के सामने रखेंगे, निदान निकाला जायेगा

प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी व कार्यकारी अध्यक्ष के समक्ष जमकर हुई नारेबाजी

विरोध जताते हुए नेताओं ने पार्टी के पुराने किसी नेता को जिलाध्यक्ष बनाने की मांग की

जरूरत पड़ी, तो दिल्ली में राहुल गांधी के सामने जाकर देंगे धरना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel