17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने बालू उठाव करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की

अवैध बालू ढुलाई की ग्रामीण थाना पहुंचकर शिकायत की

मधुपुर. एनजीटी के रोक के बावजूद प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों से अवैध बालू का उठाव बेरोकटोक जारी है. बताया जाता है कि बांक नदी घाट व आसपास के इलाकों में अवैध तरीके से बालू का उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है. प्रखंड के रामचंद्रपुर, दलहा, बांक, जमुनिया आदि गांवों के ग्रामीणों का कहना है कि दर्जनों ट्रैक्टर से प्रतिदिन नदी घाटों से बालू का उठाव किया जा रहा है. बालू लोड ट्रैक्टर की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. बताया कि ट्रैक्टर बालू को कादोकारी, जमुनिया व दुर्गापुर से होते हुए अड़रिया पहाड़ी के रास्ते जगदीशपुर ले जाया जा रहा है. बताया कि गांवों में आपसी तनाव की स्थिति भी पैदा हो गयी है. इसको लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना पहुंचकर शिकायत की. ग्रामीणों ने पुलिस से अविलंब कार्रवाई किये जाने की मांग की है. हाइलाइर्ट्स : बालू लोड तेज रफ्तार ट्रैक्टरों से बनी रही है दुर्घटना की आशंका अवैध बालू के खिलाफ ग्रामीणों ने थाने में की शिकायत अवैध बालू उठाव को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग गांवों में आपसी तनाव की उत्पन्न हो रही स्थिति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel