करौं. प्रखंड क्षेत्र में सर्व शिक्षा अभियान शुरू होने के साथ ही विभिन्न संकुलों में संकुल साधन की बहाली की गयी थी. बताया जाता है कि 20 वर्ष बीत जाने के बाद भी संकुल साधन सेवी एक ही संकुल में जमे हुए हैं. इनका स्थानांतरण समग्र शिक्षा अभियान द्वारा दूसरे संकुल में नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण संकुल साधन सेवी व्यापक मनमानी कर रहे हैं. संकुल कार्यालय दो-चार महीना में कभी-कभार खुलता है. प्रखंड में आठ संकुल कार्यालय की व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है, जिनमें दो संकुल प्रभार पर चल रहा है. वर्तमान में छह संकुल साधन सेवी कार्यरत है. एक संसाधन सेवी को छोड़ बाकी सभी जामताड़ा, मधुपुर, देवघर में आवासन करते हैं. प्रखंड मुख्यालय में आवासन नहीं करने से मनमाने तरीके से ड्यूटी करने आते है और चले जाते हैं. इससे विभाग का काम सही समय पर नहीं होता है और शिक्षक भी परेशान रहते है. संकुल साधन सेवियों का दूसरे संकुल में स्थानांतरण नहीं किये जाने से शिक्षकों में असंतोष है. इस संबंध में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार ने मोदी ने बताया कि विभाग का काम नियमित करना है और उन्हें प्रतिदिन संकुल क्षेत्र के विद्यालयों का भी भ्रमण करना है. वहीं, प्रखंड प्रमुख सिंपू देवी ने बताया कि 20 वर्षों से एक ही संकुल में जमे संकुल साधन सेवी को अविलंब दूसरे संकुल में स्थानांतरण किया जाये. उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक से बात कर इसपर कार्रवाई करने की मांग करेंगे. हाइलाट्स : वर्षों से एक ही जगह जमे संकुल साधन सेवी का अविलंब हो स्थानांतरण : प्रमुख करौं प्रखंड में सालों से एक ही जगह जमे संकुल सेवी पर मनमानी का आरोप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

