मधुपुर. शहर के विभिन्न जगहों में नगर परिषद की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शनिवार को नप कर्मियों ने स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के भगत सिंह चौक, स्टेशन रोड, गांधी चौक, सरदार पटेल रोड व बस पड़ाव में साफ-सफाई की गयी. मौके पर नप कर्मियों ने बताया कि 2 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शहर में साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा. वहीं, दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न पूजा पंडालों में सफाई की जायेगी. मौके पर अमर पासवान, मिथुन रवानी, औरंगजेब अंसारी, मनीष कुमार, जयलाल, नवाज शाहीद, संजय कुमार, फुरकान अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

