मधुपुर. महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को समर्पित गणित दिवस पर सोमवार को महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गणित मेला का भव्य आयोजन किया गया. इस गणित मेला में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिवकुमार बथवाल, विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ उत्तम शुक्ला और प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने किया. इस अवसर पर मदन मोहन मिश्रा ने कहा कि हमारे जागने से सोने तक गणित के योगदान भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने श्रीनिवास रामानुजन की संघर्ष यात्रा की जानकारी दी. आह्वान किया कि गणित को जीवन में अपना कर इसे सरल और सुलभ समझे तभी उनका जीवन सफल के साथ सरल भी हो सकेगा. मुख्य वक्ता डॉ शुक्ला ने कहा कि आज वैज्ञानिक युग में गणित का महत्व और अधिक बढ़ गया है. क्योंकि बगैर गणित के विज्ञान इतनी सफलता अर्जित नहीं कर सकता. बताया कि गणित जटिल नहीं बल्कि अत्यंत सरल विषय है सिर्फ छात्र-छात्रा को इसके प्रति समर्पित भाव से समझने का प्रयास करना होगा. कार्यक्रम में रश्मि भारती ने अंग्रेजी भाषण, साक्षी कुमारी ने हिंदी भाषण और आर्या मोहनका ने संस्कृत भाषण में गणित के महत्व की चर्चा की और श्रीनिवास रामानुजन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके कार्यों को आगे बढ़ने का संकल्प करवाया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गणित विषय पर विभिन्न प्रकार के प्रदर्श, गणित सूत्र, पत्र वाचन एवं क्विज का भी आयोजन किया. निर्णायक मंडली के द्वारा घोषित परिणामों के आधार पर स्थान प्राप्त छात्र-छात्रा को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संयोजन अमित कुमार गुप्ता, देवाशीष चटर्जी, सच्चिदानंद देव सिंह एवं राकेश कुमार राय तथा मंच का संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन शिवनाथ झा ने किया. हाइलार्ट्स : महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कार्यक्रम आयोजित गणित दिवस पर आयोजित क्विज में बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

