मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के सालमांद्रा समेत अन्य स्थानों पर थाना प्रभारी तरुण बाखला के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया गया. इस दौरान सड़क मार्ग से आने-जाने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहनों को रोककर डिक्की आदि की जांच की. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना के साथ क्राइम कंट्रोल करना. वहीं, थाना प्रभारी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के मद्देनजर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सड़क पर आने जाने वाले वाहन चालकों की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. मौके पर पुलिस जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

