19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : उद्यमियों को मध्य प्रदेश में एक सप्ताह के अंदर होगा प्लाॅट आवंटन व रजिस्ट्रेशन: नवेंदु

संताल परगना के उद्यमियों को आमंत्रित करने के लिए मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि के जीएम नवेंदु शुल्का देवघर पहुंचे और उन्होंने संताल परगना चेंबर को इसमें शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : मध्य प्रदेश के भोपाल में इन्वेस्ट मध्य प्रदेश- ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन 24-25 फरवरी को होगा. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे. इसमें संताल परगना के उद्यमियों को आमंत्रित करने के लिए मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि के जीएम नवेंदु शुल्का देवघर पहुंचे और उन्होंने संताल परगना चेंबर को इसमें शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया. शहर के एक होटल में संप चेंबर के पदाधिकारियों के साथ जीएम ने बैठक की. इसमें जीएम श्री शुक्ला ने मध्य प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों और इन्वेस्टर्स को दिए जा रहे आकर्षक इनसेंटिव्स की जानकारी दी. उन्होंने मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल प्रमोशन पॉलिसी 2025 पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में उद्यमियों को विकसित और अविकसित दो श्रेणियों में उद्योग के लिए काफी कम दरों में प्लॉट मिल रहा है. उद्यमियों को ऑन डिमांड प्लॉट आवंटित किया जाता है. यहां डेढ़-दो लाख रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से भी औद्योगिक क्षेत्र में जमीन उपलब्ध है. स्थान के अनुसार औसतन 15-20 लाख प्रति हेक्टेयर की दर से प्लॉट आवंटित कर एक सप्ताह के अंदर ही रजिस्ट्रेशन दे दिया जाता है. सिंगल विंडो सिस्टम द्वारा औद्योगिक विकास निगम ही उद्योग के लिए आवश्यक नक्शा, प्रदूषण, फैक्ट्री, बिजली आदि सभी 20-21 लाइसेंस और अनुमति एक साथ ही दे दी जाती है. प्लॉट का नामांतरण, पार्टनर जोड़ना, पार्टनर के बीच बंटवारा आदि भी मात्र 25 हजार रुपये फीस देकर आसानी से किया जा सकता है. उद्यमी अपनी सुविधानुसार प्लॉट पर कोई भी उद्योग लगा सकते हैं और कभी भी अपनी सुविधानुसार दूसरा उद्योग बदल सकते हैं. संप चेंबर के पदाधिकारियों ने जीएम से कहा कि मार्च में वे एक डेलीगेट्स के साथ रीवा पहुंचने की कोशिश करेंगे. बैठक में चेंबर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक, महासचिव रितेश टिबड़ेवाल, पूर्व अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, उपाध्यक्ष पीयूष जायसवाल एवं निरंजन कुमार सिंह तथा अरुण साह सहित अन्य मौजूद थे.

हाइलाइट्स

इन्वेस्ट मध्य प्रदेश ग्लोबल सम्मिट के लिए संताल परगना चेंबर को मिला आमंत्रण

-मध्य प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र में डेढ़ से दो लाख प्रति हेक्टेयर की दर से जमीन उपलब्ध

-औद्योगिक विकास निगम सिंगल विंडो सिस्टम में उद्योगों के लिए जरूरी 20-21 लाइसेंस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें