वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया चौक के समीप मंगलवार दोपहर करीब 2:20 बजे बाइक सवार बदमाशों ने टोटो सवार महिला के गले से सोने की चेन छिनने का प्रयास किया. हालांकि महिला की सतर्कता से चेन टूटकर उसके हाथ में ही गिर गयी. इस दौरान महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी हल्ला करने लगे तो दोनों बदमाश बाइक से तेज रफ्तार में भाग निकले. पूरी घटना चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी और उसका फुटेज सोशल मीडिया के कई वाट्सअप ग्रुप व फेसबुक पर वायरल हो गया.
जानकारी के मुताबिक दो टोटो क्रमशः बरमसिया चौक के कोने में आकर रुकी थी. उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक दोनों टोटो के बीच आकर खड़े हो गये. आगे वाले टोटो से एक यात्री बायीं ओर उतर रहा था, जबकि दायीं ओर बैठी महिला के गले में सोने की चेन थी. तभी बाइक पर पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर महिला की गले से चेन खींचने की कोशिश की. महिला ने जोर से चिल्लाया तो आसपास के लोगों ने भी हो-हल्ला मचा दिया. अफरातफरी के बीच बदमाश भाग निकले. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चेन खींचने के दौरान वह टूटकर महिला के हाथ में ही गिर गया, जिससे उसकी चेन बच गयी. हालांकि बदमाशों की बाइक भागने के क्रम में अनियंत्रित भी हुई, लेकिन वे किसी तरह संभलकर आंबेडकर चौक की दिशा में फरार हो गये. बाइक चला रहे युवक ने सफेद कमीज और काले रंग का हेलमेट पहना था. पीछे बैठा बदमाश काले रंग का हाफ टीशर्ट पहनी थी. दोनों की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष बतायी जा रही है. समाचार लिखे जाने तक पीड़िता महिला की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं नगर थाना पुलिस ने भी मामले में अनभिज्ञता जतायी है. जानकारी हो कि इन दिनों नगर थाने में गृह चोरी, बाइक चोरी व छिनतई की घटनाएं चरम पर है. बावजूद पुलिस किसी मामले में सुराग तक नहीं खोज सकी है.हाइलाइट्स
॰बरमसिया चौक पर दोपहर 2:20 बजे हुई घटना॰महिला की सतर्कता से चेन बची, बदमाश फरार॰सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

