मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के सुग्गा पहाड़ी सामुदायिक भवन प्रधान टोला में स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा भारती के सहयोग से श्रमिक मंच सुग्गा पहाड़ी की ओर से सूचना सह सहायता केंद्र का उद्घाटन मुखिया बाबूराम मुर्मू ने किया. इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक अरुण कुमार निर्झर ने कहा कि आवश्यक सूचना और जानकारी के अभाव में समाज का अशिक्षित और कमजोर वर्ग सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह जाता है. लोगों के सहायता के लिए केंद्र चालू किया गया है. संस्था सचिव कल्याणी मीणा ने कहा कि केंद्र से ग्रामीणों को अनेक प्रकार की सूचनायें प्राप्त हो सकती हैं. साथ ही केंद्र में किशोरियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र भी चलाया जाएगा. मौके पर मुखिया बाबू राम मुर्मू ने कहा कि वास्तव में जानकारी के अभाव में लोग प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, गुरु जी क्रेडिट कार्ड योजना, मुद्रा योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. केंद्र खुलने से लोगों को समुचित जानकारी मिल पायेगा. मौके पर मिजाज आलम खान, अनुपमा मरांडी, आफताब आलम, बाहामुनि टुडू, विकास कुमार, चांदनी देवी, नाजिम खान, नेहा कुमारी, संतोषी कुमारी, कविता सोरेन, सिमोती मुर्मू, अमृत मोहली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है