ePaper

आंगनबाड़ी केंद्रों पर खेल-खेल में बच्चे करेंगे पढ़ाई : सीडीपीओ

3 Dec, 2025 9:34 pm
विज्ञापन
आंगनबाड़ी केंद्रों पर खेल-खेल में बच्चे करेंगे पढ़ाई : सीडीपीओ

सीडीपीओ ने सेविकाओं के साथ की बैठक

विज्ञापन

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में सीडीपीओ नीतू कुमारी की अध्यक्षता में सेविकाओं की एक बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में कुल 84 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र है, जिनको अपना भवन के साथ शौचालय, पानी, बिजली के साथ वाईफाई व्यवस्था भी उपलब्ध कराया जायेगा. इन आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को वाईफाई के माध्यम से खेल-खेल में पढ़ाई कराया जायेगा. कहा कि सरकार द्वारा सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों को अन्य कई योजनाओं से जोड़ने का लक्ष्य है. इसके अलावा सेविकाओं को आंगनबाड़ी समय पर संचालन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी, नेवेदिता नटराज, अनिता कुमारी, सालंती हेंब्रम ने कहा कि आंगनबाड़ी क्षेत्र में आने वाले सभी लाभुकों का सर्वे अनिवार्य रूप से करें. योग्य लाभुकों का विवरण रजिस्टर में दर्ज करें. सरकार जो जिम्मेदारी हमें सौंपती है, यदि हम उसे ईमानदारी व नियमों के अनुसार निभाएं. आंगनबाड़ी क्षेत्र में आने वाले सभी लाभुकों का सर्वे अनिवार्य रूप से करें. पात्र लाभुकों का विवरण रजिस्टर में दर्ज करें, बच्चों का फेस कैप्चरिंग, वजन मापन, गर्भवती एवं धात्री माताओं की पहचान सुनिश्चित करें. पोषण ट्रैकर पर शत प्रतिशत डाटा एंट्री समय पर करें. आभा आईडी व आधार-आधारित अपार आईडी का कार्य निर्धारित तिथि तक पूर्ण करें. आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खोलें, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा दें ताकि उनके मानसिक व शारीरिक विकास हो सके. मौके पर दर्जनों सेविकाएं मौजूद थीं. हाइलार्ट्स : सीडीपीओ ने सेविकाओं के साथ की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
BALRAM

लेखक के बारे में

By BALRAM

BALRAM is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें