मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में शुक्रवार को सेविकाओं की मासिक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सीडीपीओ नीतू कुमारी ने की. बैठक सीडीपीओ ने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं से नियमित व निर्धारित समय तक केंद्र का संचालन करने का निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र सभी नामांकित बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें. पोषण ट्रैकर ऐप में आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित सभी डाटा की इंट्री करना सुनिश्चित करें. एमसीसी के कुपोषित बच्चों का रेफर करें. टीकाकरण के दिन टीएचआर करने के साथ परियोजना द्वारा दिये गये सभी सामान केंद्र पर ही रखना है. केंद्र व आसपास स्वच्छ रखने तथा शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी समेत आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मौजूद थे. ————— सीडीपीओ ने सेविकाओं के साथ की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है