30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट के जस्टिस ने सिविल कोर्ट में सीसीटीवी कंट्रोल रूम व चिकित्सा सेवा केंद्र का किया शुभारंभ

झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस तथा देवघर सिविल कोर्ट के जोनल जज सुजीत नारायण प्रसाद सिविल कोर्ट देवघर पहुंचे और निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिये. उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का फीता काट कर शुभारंभ किया.

देवघर : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस तथा देवघर सिविल कोर्ट के जोनल जज सुजीत नारायण प्रसाद सिविल कोर्ट देवघर पहुंचे और निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिये. उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का फीता काट कर शुभारंभ किया. जस्टिस श्री प्रसाद ने कंट्रोल रूम का अवलोकन किया व मौजूद तकनीकी जानकारों से बातचीत की. इसी क्रम में अधिवक्ता संघ भवन से सटे कोर्ट के रूप में चिकित्सा सेवा केंद्र का भी औपचारिक रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया. उन्होंने चिकित्सा केंद्र में इसीजी की भी सुविधा मुहैया कराने के बारे में भी सिविल सर्जन को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चिकित्सा केंद्र से अधिवक्ताओं व आम लोगों को सुविधा मिलेगी. इस अवसर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार, एडीजे प्रथम राजीव रंजन, एडीजे दो अशोक कुमार, एडीजे तीन राजेंद्र कुमार सिन्हा, एडीजे नवम विजय कुमार श्रीवास्तव, सीजेएम कुमारी जीव, एसीजेएम मीनाक्षी मिश्रा, एसडीजेएम संध्या प्रसाद, न्यायिक दंडाधिकारी आलोक मरांडी, दीपक कुमार, वीसी चटर्जी, मौमिता गुंइन, ऐश्वर्या श्रीवास्तव, सृष्टि घई, डालसा सचिव मयंक तुषार टोपनो समेत दर्जनों अधिवक्ता, सिविल कोर्ट के सभी कर्मी आदि मौजूद थे. निरीक्षण के क्रम में जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने जोनल जज एसएन प्रसाद का माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान उन्हें सम्मान के तौर पर गुलदस्ता व शॉल भेंट की. इस अवसर पर डीबीए के अधिवक्ताओं में पूर्व अध्यक्ष वैद्यनाथ प्रसाद यादव, महासचिव कृष्णधन खवाड़े, मुकेश कुमार पाठक, एफ मरीक, राजकुमार शर्मा, मनीष सिंह, अमित भारद्वाज, अमृत आनंद, अनिता चौधरी के अलावा एलएडीसी के सदस्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें