प्रमुख संवाददाता, देवघर : चिटफंड कंपनी एलकेमिस्ट इन्फ्रा रियल्टी लिमिटेड ने देवघर में कई लोगों को लाखों का चूना गया गया है. इसकी जांच सीबीआइ धनबाद कर रही है. इसी सिलसिले में मंगलवार को सीबीआइ धनबाद की टीम और इस केस के आइओ इंस्पेक्टर सीबीआइ रघुनाथ प्रसाद देवघर सर्किट हाउस में कैंप कर रहे हैं. सीबीआइ की टीम के समक्ष 10 से 12 सितंबर तक इस कंपनी में निवेश करने वाले लोग संबंधित कंपनी से मिले दस्तावेजों के साथ बेझिझक आयें और अपनी बात रखें. ज्ञात हो कि 2013 में देवघर में तत्कालीन एसडीओ ने व्यापक पैमाने पर नन बैंकिंग/चिटफंड कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाया था. जिसमें एलकेमिस्ट इन्फ्रा रियल्टी लिमिटेड की शाखा भी सील की गयी. उस छापेमारी के दौरान उक्त चीटफंड कंपनी के देवघर कार्यालय से 12.43 करोड़ के निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले थे. हाइलाइट्स एलकेमिस्ट इन्फ्रा रियल्टी लिमिटेड के निवेशक अपने दस्तावेज लेकर सीबीआइ टीम से मिलें देवघर सर्किट हाउस में 10 से 12 सितंबर तक टीम करेगी कैंप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

