वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-35 ठाढ़ीदुलमपुर निवासी गणेश कुमार दास उर्फ डब्ल्यू छठ पूजा में सपरिवार अपने ससुराल मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर गये हुए थे. इसी दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया. गृहस्वामी जब 29 अक्तूबर को ससुराल से लौटे, तो घर का नजारा देखकर सन्न रह गये. दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर सभी कमरे अस्त-व्यस्त पड़े थे. अलमारी का लॉक भी टूटा मिला. गृहस्वामी ने बताया कि घर से करीब 16500 रुपये नकद, सोने का एक मंगलसूत्र, दो नोजपिन, चांदी की दो जोड़ी पायल, दो कमरबंद, कांसा के चार थाली, पांच गिलास, चार लोटा, पांच कटोरी और कुछ कपड़े समेत अन्य सामान चोरी हो गये हैं. उन्होंने तुरंत कुंडा थाना को फोन कर जानकारी दी और अगले दिन थाना पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. समाचार लिखे जाने तक चोरी गये सामान का सुराग नहीं मिल सका है. स्थानीय लोगों ने रात में गश्ती बढ़ाने की मांग की है, ताकि ऐसे वारदातों पर रोक लगायी जा सके. हाइलाइट्स -कुंडा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-35 ठाढ़ीदुलमपुर मुहल्ले की घटना -अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत देकर की है कार्रवाई की मांग -चोरी गयी सामान में सोने-चांदी के जेवर, नकदी, कांसा के बर्तन व कपड़े शामिल -शिकायत मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर की जांच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

