मारगोमुंडा. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ लेकर बाइक से मारगोमुंडा की और आ रहा है. इस दौरान फागो पुल के पास पुलिस ने आने-जाने वाले वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया. कुछ देर में मधुपुर की और से एक बाइक पर एक व्यक्ति आता दिखायी दिया. पुलिस को देखकर वह अपनी बाइक खड़ी कर भागने की कोशिश करने लगा, जिससे साथ गये पुलिसकर्मियों के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम चंदन कुमार उर्फ चंदू उर्फ बिरेंद्र मंडल देवघर जिला अंतर्गत कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बैगी विशनपुर बताया. पूछताछ में बताया कि उनकी बाइक की डिक्की में मादक पदार्थ गांजा है. इसके बाद बाइक की डिक्की की तलाशी ली गयी तो एक पारदर्शी पॉलीथीन में लपेटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया. बरामद गांजा का वजन किया गया तो पॉलीथीन सहित वजन 06.40 ग्राम पाया गया. बरामद गांजा व बाइक की वैधता के संबंध में आवश्यक कागजातों की मांग करने पर उनके द्वारा न तो कोई कागजात प्रस्तुत किया गया और न तो कोई संतोष जनक जवाब दे पाया. इसको लेकर थाना प्रभारी तरुण बाखला के लिखित बयान पर मामला दर्ज किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

