करौं. प्रखंड के विभिन्न परीक्षा सेंटर में रविवार को नव साक्षर परीक्षा का आयोजन के सफल संचालन को लेकर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी ने प्रखंड संसाधन केंद्र करौं में संकुल साधनसेवी विद्यालय के शिक्षकों के साथ एक बैठक की. इस दौरान नव साक्षरता परीक्षा सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया. उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को विद्यालय सुबह 9:00 बजे से 5:00 तक खुला रहेगा. परीक्षा 10:00 बजे से शुरू होगी जो तीन घंटे तक चलेगी. प्रत्येक परीक्षा केंद्र में दो-दो वीक्षकों को परीक्षा के सफल संचालन के लिए तैनात किया गया है. उन्होंने सभी संकुल साधन सेवी को निर्देश दिया कि परीक्षा समय से आयोजन कराने का कार्य करें. समय पर सरकार द्वारा दिए गए निर्देश को पूरा करने का कार्य करें. उन्होंने संकुल साधन सेवी को अपने संकुल के अधीन सभी स्कूलों का निरीक्षण कर हो रहे परीक्षा का जायजा ले. मौके पर संकुल साधन सेवी राकेश कुमार राय, जितेंद्र नाथ शर्मा, मो. सत्तार, सुदीप चक्रवर्ती, उदय राय, दयानंद सिंह, इरशाद आलम, राहुल कुमार दास, पंकज स्वर्णकार, राजदीप झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

