प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक व दो के बीच रेलवे ट्रैक से रेल पुलिस ने रविवार की देर रात को एक वृद्ध के शव को बरामद किया है. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षप्त था. शव की पहचान केरल के कोझिकोड जिला के रामनाट्टुकरा चंद्रा विहार निवासी राजीव सीके (60 वर्ष ) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में बिहार के जमुई के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. जिसकी पहचान उक्त स्कूल के उन्य शिक्षक राजू ने की. घटना की सूचना पाकर जीआरपी व आरपीएफ पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. इसके बाद शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. पुलिस ने वृद्ध के पास से मोबाइल, वोटर आइडी कार्ड, पेन कार्ड, ई-श्रम कार्ड बरामद किया. मोबाइल के माध्यम से घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दी, जिसने शव की पहचान की. जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात को प्लेटफार्म नंबर एक व दो के बीच के रेलवे ट्रैक पर यात्रियों ने देखा कि एक वृद्ध का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद इसकी जानकारी स्टेशन के पदाधिकारी सहित जीआरपी व आरपीएफ को दी. सूचना मिलते ही जीआरपी एसआइ रंजीत पासवान, सनातन मुर्मू, आरपीएफ कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. मिली जानकारी के अनुसार देर रात को प्लेटफार्म नंबर एक पर एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी. जबकी बीच ट्रैक पर मालवाहक ट्रेन पार कर रहा था. इसी क्रम में वृद्ध रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, जो ट्रेन की चपेट में आ गया और इससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने भी आशंका जताते हुए कहा कि व्यक्ति संभवत रेलवे ट्रैक पार कर था, जिससे उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जायेगा. घटना को लेकर जीआरपी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

