11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, भुजाली के वार से व्यक्ति का हाथ गंभीर रूप से कटा, ग्रामीण की दो अगुलियां कटीं

जसीडीह के संग्रामलोढ़िया सांढ़ोडीह में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. घटना में एक पक्ष के व्यक्ति का हाथ कट गया. वहीं दूसरे पक्ष के व्यक्ति की अंगुलियां कट गयीं.

वरीय संवाददाता, देवघर . जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के संग्रामलोढ़िया सांढ़ोडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. घटना में एक पक्ष के उदयशंकर मंडल उर्फ पांचू मंडल का बायां हाथ गंभीर रूप से कट गया. वहीं दूसरे पक्ष के एक घायल परशुराम मंडल के दाये हाथ की दो अंगुलियां कटकर अलग हो गयी. घटना में एक पक्ष से कुल सात लोग घायल हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष से आठ लोग घायल हैं.

पहले पक्ष के उदयशंकर उर्फ पांचू सहित सभी घायलों को घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पांचू को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों में कारू मंडल, बुधन मंडल, जमादार मंडल, नंदलाल मंडल व जलधर मंडल का भी सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. दूसरे पक्ष के घायलों में सबिता देवी, परशुराम मंडल, दीनदयाल मंडल, मिथुन मंडल, पितांबर मंडल, राजकुमार मंडल, पवन मंडल व युगल मंडल को इलाज के लिये जसीडीह सीएचसी पहुंचाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने सभी का प्राथमिक उपचार कर सबिता देवी व परशुराम मंडल को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया है.

घटना को लेकर घायल उदयशंकर ने बताया कि वह मूल रूप से कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़िया गांव के रहने वाले है. करीब 20-25 वर्षों से अपने ससुराल जसीडीह थाना क्ष्ज्ञेत्र के संग्रामलोढ़िया सांढ़ोडीह गांव में रहते है. वहीं उसे ससुराल की जमीन मिली है. उसी जमीन पर वह दो-तीन दिनों से काम लगाया था. दूसरे पक्ष के मिथुन, परशुराम समेत 15-20 की संख्या में लोगों ने पहुंचकर तलवार, भुजाली व अन्य हथियार से उनलोगों पर हमला कर दिया. घटना में उसका बायां हाथ गंभीर रूप से कट गया. उदयशंकर के अनुसार दूसरे पक्ष के लोग उसकी जमीन से जबरन रास्ता मांग रहे थे. उसी को लेकर विवाद था, जिसमें अचानक जानलेवा हमला कर घायल कर दिया.

वहीं दूसरे पक्ष के लोग जबरन रास्ता घेरने का आरोप लगा रहे हैं. घेरने से वे लोग रोकने गये तो जबरन पहले पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही जसीडीह थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

हाइलाइट्स

॰दोनों पक्षों के 15 लोग घायल, एक पक्ष के घायलों का सदर अस्पताल में किया गया इलाज ॰दूसरे पक्ष के घायलों का इलाज जसीडीह सीएचसी में कराया गया

॰एक घायल के हाथ की दो अंगुलियां कटीं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel