प्रमुख संवाददाता, देवघर : भारतीय जनता पार्टी का इतिहास और विकास बेहद पुराना और गौरवशाली है. पार्टी ने हमेशा राष्ट्रीय एकता, सद्भावना और विकास को प्राथमिकता दी है. इस पार्टी का इतिहास युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. उक्त बातें क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने कही. संगठन मंत्री मंगलवार को देवघर स्थित एक्सक्लूसिव बैंक्वेट हॉल में दो दिवसीय भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में युवा कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे थे. उन्होंने जनसंघ के दौर को याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्ण प्रभुत्व के समय महज दो लोकसभा सीटों से शुरुआत कर बीजेपी ने जनसेवा और समर्पण की भावना से पूरे देश में अपनी सरकार बनायी. त्रिपाठी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस परंपरा से प्रेरणा लेकर झारखंड के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य करें.
हेमंत सरकार पर शशांक राज का हमला
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने दूसरे दिन की बैठक में हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह सरकार अकर्मण्य, आदिवासी-विरोधी, युवा-विरोधी और रोजगार-विरोधी साबित हुई है. कोयला, बालू, पत्थर और जल-जंगल-जमीन की लूट में सरकार की संलिप्तता साफ झलकती है. उन्होंने सूर्य हांसदा के कथित एनकाउंटर और थाना प्रभारी तिर्की की रहस्यमयी हत्या को प्रशासनिक नाकामी और कानून व्यवस्था की बदहाली बताया. प्रदेश प्रभारी विनय जायसवाल ने युवाओं से कहा कि वे भ्रष्ट और जनविरोधी सरकार के खिलाफ आगे आयें और जनता के अधिकार एवं न्याय की लड़ाई को तेज करें. उन्होंने युवाओं को इस संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया.कार्यसमिति की बैठक के महत्वपूर्ण प्रस्ताव
बैठक में पारित पहले प्रस्ताव को प्रदेश प्रवक्ता बबन बैठा ने रखा. इसमें कहा गया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता मोदी सरकार की कार्यकुशलता और भारत की रक्षा क्षमता का प्रमाण है. भारत की दो बेटियों द्वारा अंजाम दिए गए इस मिशन ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक और सामरिक शक्ति के रूप में उभर रहा है और ‘मेक इन इंडिया’ रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन चुका है.आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने में जुट जायें : कर्मवीर
संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की सुरक्षा बलों को नमन करते हुए कहा कि अब भारत पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगा. नयी तकनीक, नयी ऊर्जा और नयी सोच के साथ भारत को आत्मनिर्भर बनाना है. उन्होंने युवाओं से आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया ताकि भारत आर्थिक और सामरिक महाशक्ति बन सके.बैठक का संचालन भाजयुमो महामंत्री रुपेश सिन्हा ने किया. कार्यक्रम का समापन प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे ने किया. इस दौरान देवघर भाजयुमो जिला अध्यक्ष आशीष दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रमानी, महामंत्री संतोष उपाध्याय समेत प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य और हर जिले से आये कार्यकर्ता मौजूद रहे.
हाइलाइट्सभाजयुमो झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न, संगठन के कई दिग्गज नेताओं युवाओं में भरा जोश
हेमंत सरकार पर जमकर बरसे भाजयुमो नेताडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

