17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

मधुपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा कि राज्य में अराजकता चरम पर है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य की सरकार जनता की पीड़ा से बेखबर होकर कुंभकरण के निंद्रा में सोई हुई है. जिस प्रकार पुलिस द्वारा सूर्या हांसदा की एनकाउंटर के नाम पर हत्या की गयी, हमारी पार्टी किसी भी कीमत पर सरकार को छोड़ने वाली नहीं है. साथ ही साथ रिम्स 2 मामले में आदिवासियों की जमीन जबरन छीना गया. कहा कि आदिवासी अस्मिता का सीधा हमला है. कहा 11 सितंबर को पूरे राज्य में आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम था, लेकिन शहीद नीरज सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए उन्हें टाल दिया गया. उसी परिपेक्ष्य में आज हम सभी कार्यकर्ता संकल्प के साथ सरकार की विफलताओं के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. मौके पर जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया, प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता, नगर अध्यक्ष रवि रवानी, कार्यक्रम प्रभारी रविंद्र नाथ तिवारी, मनोहर चौधरी, उमेश सिंह, अवध भैया, सुनीता जयसवाल, गोपी बर्मन, गुड्डू दुबे, नकुल रवानी, मनोज सिंह, धनंजय रवानी, अशोक गौंड, शिबू सिंह, कांग्रेस चौधरी, अनूप भैया, रविंद्र भैया, मालती सिंह, सुनीता चौधरी, प्रियंका मोंटी, सत्यनारायण रवानी, विक्की भारद्वाज, अमित चक्रवर्ती, राजेश पाठक, प्रह्लाद दास, राहुल भैया, फुलेश्वर मंडल, गोपाल मोदी, बसंत रवानी, मानिक, सरयू दास, मिठु दत्ता, रेखा जयसवाल, प्रेमा गुप्ता आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : कुंभकरण की नींद सो रही है झारखंड की सरकार : जिलाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel