मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर से भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाला गया. दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ यह यात्रा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहा का भ्रमण करते हुए डालमिया चौक पर समापन किया गया. वहीं, रवींद्रनाथ तिवारी ने कहा कि प्रदेश के दिशा निर्देश पर यह यात्रा निकाली गयी. यात्रा के दौरान कार्यकर्ता भारत माता की जय, बंदे मातरम का नारा लगा रहे थे. मौके पर राजेश कुमार पाठक, धनंजय रवानी, अनूप कुमार भैया, शिबू सिंह, कांग्रेस चौधरी, फुलेश्वर मंडल, अजय भैया, सरजू दास, दीनदयाल राय, रणजीत राय, दीपक सिंह, योगेंद्र रवानी, सुरेश रवानी, राधे रवानी, टैटू रवानी, बसंत रवानी, टुनटुन सिंह, अवध सिंह, सियाराम मढैया, रविंद्र भैया, पंचू दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

