प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के शंकरी मोड़ के समीप गुरुवार को तेज गति से आ रही कार ने बाइक में धक्का मार दिया. इससे बाइक सवार बिहार के बांका जिला के बांका थाना क्षेत्र के मेड़ा गांव निवासी सुमन कुमार ( 22वर्ष ) की मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार महिला रूपा कुमारी व उसकी अबोध बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी है. घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. जानकारी के अनुसार मृतक सुमन कुमार अपनी पत्नी रूपा कुमारी व बेटी के साथ अपने ससुराल गिधनी आया था, जो गुरुवार को अपने ससुराल से बाइक नंबर( बीआर 51एफ 7336 पर सवार होकर वापस अपने घर बांका जा रहा था.
इसी क्रम में सामने से तेज गति से आ रही डस्टर कार ( बीआर 10क्यू 8606 ) के चालक ने लापरवाही से ड्राइव करते हुए बाइक में धक्का मार दिया. इससे बाइक सवार तीनों लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाने को दी. सूचना मिलते ही थाना से एएसआइ रामजीवन कुमार जवान के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की. पुलिस ने तीनो घायल को उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर में भर्ती कराया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने सुमन कुमार को मौत घोषित कर दिया. जबकि महिला व उसकी पुत्री का इलाज किया जा रहा है. घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने कार को जब्त कर थाने लाया है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.हाइलाइट्स
॰जसीडीह थाना क्षेत्र के शंकरी मोड़ के समीप की घटना॰बाइक सवार बिहार के बांका जिला के बांका थाना क्षेत्र के मेड़ा गांव निवासी
॰सुमन कुमार अपनी पत्नी रूपा कुमारी व बेटी के साथ अपने ससुराल गिधनी आया था॰गुरुवार को वापस अपने घर जा रहा था बांका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

