10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की जनता ने विपक्ष के वोटर अधिकार यात्रा की निकाल दी है हवा : दिलीप

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल गुरुवार को देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला और कहा कि बिहार की जनता जान चुकी है कि विकास की गारंटी सिर्फ एनडीए सरकार ही दे सकती है.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल गुरुवार को देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला और कहा कि बिहार की जनता जान चुकी है कि विकास की गारंटी सिर्फ एनडीए सरकार ही दे सकती है. जायसवाल ने राहुल गांधी, एमके स्टालिन, रेवंत रेड्डी, तेजस्वी यादव समेत विपक्षी नेताओं द्वारा निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा को पूरी तरह विफल बताया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस दिखावे में नहीं फंसेगी, क्योंकि उसे पता है कि एनडीए ने विकास की लकीर खींची है, जिसे कोई और गठबंधन पार नहीं कर सकता.

मतदाता अधिकार सुरक्षित

देवघर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए जायसवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग दोनों ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी मतदाता का अधिकार छीना नहीं जायेगा. उन्होंने बताया कि यदि किसी मतदाता को शिकायत है, तो वह एक अक्टूबर तक चुनाव आयोग से संपर्क कर सकता है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी दल विकास के मुद्दे पर बहस नहीं करना चाहता. सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतें पहले राम भरोसे थीं, लेकिन एनडीए सरकार ने इन्हें मजबूत आधार दिया है. नीतीश कुमार ने लोगों को 150 यूनिट मुफ्त बिजली देकर बड़ी राहत दी है.

जनता संतुष्ट, एंटी इनकंबेंसी नहीं

जायसवाल ने दावा किया कि पिछले दो दशकों में एनडीए ने बिहार में विकास की बहार लायी है और जनता इससे संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि एंटी इनकंबेंसी की फीलिंग विपक्षी नेताओं में है, जनता में नहीं. लोग एक बार फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा : जिस प्रकार झारखंड में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं, वह चिंताजनक है. यहां भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने बाबा बैजनाथ से प्रार्थना की कि झारखंड को जल्द से जल्द भ्रष्टाचार से मुक्ति मिले. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और दिलीप जायसवाल अपने बिहार दौरे के बाद देवघर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना भी की.

हाइलाइट्स

देवघर पहुंचे बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel