प्रतिनिधि, मोहनपुर. सत्र 2024-25 के प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यार्थियों की स्वीकृत सूची अब तक जमा नहीं करने पर प्रखंड क्षेत्र के 42 विद्यालयों के सचिवों से लिखित स्पष्टीकरण बीइइओ संतमर्शी टुडू ने मांगा है. इस संबंध में बीपीओ रमेश झा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कल्याण पदाधिकारी के निर्देशानुसार दो माह पूर्व सभी विद्यालयों को स्तरीय अधिकारी द्वारा स्वीकृत सूची की हार्ड कॉपी कार्यालय में जमा करने का आदेश दिया गया था, जिसमें 273 विद्यालयों में अब तक 42 विद्यालयों के द्वारा यह कार्य नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि इस लापरवाही से विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति से वंचित होने की आशंका है और इसकी पूरी जवाबदेही संबंधित विद्यालय प्रधान की होगी. बीपीओ ने बताया कि विभाग ने सभी विद्यालयों को 26 अगस्त तक स्वीकृत सूची के साथ साक्ष्य संलग्न कर लिखित स्पष्टीकरण कार्यालय में उपलब्ध कराने का अंतिम मौका दिया है. ऐसा नहीं करने वाले विद्यालयों के सचिव को अगस्त माह का अनुपस्थिति विवरणी स्वीकृत नहीं किया जायेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि छात्रवृत्ति जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई तय है. इस कार्रवाई में प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालय शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

