मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत संपूर्ण वयस्क नव-साक्षरों के लिए बुनियादी साक्षरता आकलन एवं संख्यात्मक जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड क्षेत्र में आकलन परीक्षा के लिए 1680 व्यस्क नव-साक्षरों को सम्मिलित किया गया. परीक्षा का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया गया. जिसमें 120 विभिन्न विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर 120 केंद्राधीक्षक लगाये गये थे. साथ ही 120 वीक्षकों को कार्य पर लगाया गया था. परीक्षा के सफल संचालन के लिए बीआरपी-सीआरपी को लगाया गया था. परीक्षा का आयोजन पूर्वाह्न 10 बजे से अप. पांच बजे तक निर्धारित था. इस दौरान सीआरपी व सीआरपी ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

