मधुपुर. नारायणपुर-बुढ़ैई बाजार की ओर जाने वाली सड़क किनारे सुरक्षा को लेकर पहरदा नदी के समीप सड़क किनारे लगाया गया सुरक्षा गार्ड अधूरी और असुरक्षित हालत में छोड़ दिया गया है. संवेदक द्वारा सड़क निर्माण कार्य के बाद घुमावदार मोड पर लगाने वाली लोहे का गार्ड बिना मोड़े खुला लगा दिया गया है. सड़क घुमावदार होने के कारण वाहन के टकराने पर बड़ा हादसा हो सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान संवेदक द्वारा लगाये गये गार्ड के सिरों को मानक के अनुसार न झुकाया गया न ही बंद किया गया है. दोनों सिरों को नीचे की ओर मोड़ा या जमीन में सुरक्षित किया जाना जरूरी होता है. ताकि दुर्घटना के समय यह वाहन को रोका जा सके और कम नुकसान हो. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के बगल में लगे सुरक्षा हेतु लगे लोहे का गार्ड से कोई वाहन अनियंत्रित होकर टक्कर लगने पर वाहन और यात्रियों को काफी नुकसान हो सकता है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण विभाग से मांग करते हुए जल्द लोहे का लगे गार्ड को ठीक कराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

