वरीय संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला समाप्त होते ही देवघर शहर की सड़कों पर जाम का संकट शुरू हो गया है. सोमवार को दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच बाजला चौक और आसपास के इलाकों में वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. खासकर स्कूल की छुट्टी के समय तो स्थिति और बिगड़ गयी. लोगों को 10 मिनट की दूरी तय करने में एक घंटे से अधिक समय लग गये. शहर के प्रमुख मार्गों पर चारों ओर वाहन रेंगते रहे. शिक्षा सभा चौक इलाके में भी जाम की गंभीर स्थिति रही. यहां एक श्रद्धालु की स्कॉर्पियो को यातायात पुलिस ने क्रेन से हटाया. कई स्कूल बसें भी जाम में फंसी रहीं. प्रारंभिक दौर में बाजला चौक पर जाम हटाने के लिए कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. बाद में सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और धीरे-धीरे यातायात सामान्य हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजला चौक पर जाम लगना आम बात हो गयी है. इसका स्थायी समाधान नहीं निकाला जा रहा. सड़क किनारे ठेला-खोमचा वालों का अतिक्रमण और बेधड़क ओवरटेक ने स्थिति और विकट बना दी है. इसके अलावा ऑटो और टोटो की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि तथा पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होना भी जाम का मुख्य कारण बताया जा रहा है. हाइलाइट्स बाजला चौक पर एक घंटे तक फंसे रहे लोग, स्कूल बसें भी जाम में फंसी रहीं ठेला-खोमचा और ऑटो-टोटो बने परेशानी का सबब, स्थायी समाधान की मांग तेज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

