मारगोमुंडा. प्रखंड के मुख्य चौक पर बाबा युवा क्लब के तत्वावधान में आयोजित गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की गयी. इसके अलावा क्षेत्र के अन्य स्थानों पर वार्षिक पूजा गणेश चतुर्थी को लेकर स्थानीय पुजारी की ओर से भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. भव्य पूजा पंडाल व विद्युत झालर लाइट व फूलों की सजावट किया गया. इस दौरान पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख-शांति की कामना की. पूजा को लेकर पूरा क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा. मौके पर गंगाधर मंडल, अजय यादव, छोटु पंडित, गौतम गुप्ता, विक्की नापित, गोलू पंडित, निप्पी यादव, रोहित यादव, पिंटू यादव, शिवशंकर पंडित, रवि मंडल, राजू महतो, निलाधर मंडल, छोटू पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

