सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र के जरका, कलहोड़िया, सोनारायठाढ़ी में सोमवार को बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की धूमधाम से जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर भाजपा, कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. साथ ही बाबा साहेब के पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. वहीं, भाजपा के पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष रामनारायण राय ने कहा कि बाबा साहेब विषम परिस्थिति में भी अपना अपना कर्म व कर्तव्य को नहीं भूले. वहीं कांग्रेस के बीस सूत्री सदस्य कृष्णा पासवान ने कहा कि डॉ आंबेडकर से लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज मंडल, महामंत्री मुन्ना सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण राय, नजबूल अंसारी, कृष्णा पासवान, कुलदीप दास, मिथुन दास, निरंजन दास, प्रशांत दास, रंजीत दास, लालधर दास, चिमन दास, जगदेव दास, सुनीता देवी, रेखा देवी, अनीता देवी, विलासी देवी, प्रतिमा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है