करौं. प्रखंड की नागदारी व बदिया पंचायत में चेतना विकास देवघर ने बिल्डिंग ब्रिज परियोजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया. सोमवार को प्रखंड कार्यालय में यूथ लीडर एवं सक्रिय युवाओं को लेकर एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के उद्देश्य को बतलाते हुए प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर नरेश दास ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम से युवा प्रखंड स्तरीय कार्य प्रणाली को समझेंगे. साथ ही साथ प्रखंड द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ले पायेंगे. वह अपने समाज में जाकर वैसे व्यक्तियों को लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे जो अब तक किसी न किसी रूप से सरकारी योजनाओं से वंचित हैं, मुख्यधारा से अलग है, जिसमें मुख्य रूप से वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ, प्रधानमंत्री व अबुआ आवास, डॉ भीमराव आंबेडकर आवास के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं इसे लाभ पाने के लिए किन-किन प्रक्रियाओं से गुजारनी होगी. उनकी विस्तृत जानकारी संबंधित पदाधिकारी द्वारा दी गयी. इसके अलावा राशन कार्ड से संबंधित जो भी सुधार करनी हो, बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करायी गयी. मौके पर बीडीओ हरि उरांव टिंकू कुमार दास, डॉ अखिलेश्वर मुर्मू, प्रमोद कुमार, बासुदेव प्रसाद यादव, अनीता कुमारी, कविता कुमारी, पिंटू कुमार, प्रमोद कुमार राणा थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

