मधुपुर. शहर के कुंडु बंगला रोड स्थित मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी परिसर में सीबीएसई संबंद्ध विद्यालयों की संस्था सहोदया देवघर के तत्वावधान में अंडर-19 की खो -खो प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बालक वर्ग व बालिका वर्ग दोनों में मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी को मात देकर विजेता बना. प्रतियोगिता में अन्य विद्यालयों के बच्चों ने भी भाग लिया. फाइनल मुकाबला मदर्स इंटरनेशनल व महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु मंदिर के बीच खेला गया. बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु मंदिर ने मदर्स इंटरनेशनल को हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. दोनों वर्ग की विजेता टीमों को प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्रा, सचिव राजकुमार कोठारी, विद्यालय के संरक्षक मानक चंद्र नाहटा, तेरापंथ ट्रस्ट के विमल कुमार बरडिया व खेल प्रशिक्षक मनीष कुमार ने बच्चों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

