मधुपुर. स्थानीय पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की ओर से संचालित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का ऑडिट सोमवार से शुरू हुआ. जिसमें 2022 से 2025 तक के कैशबुक व पासबुक की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि 13 से 16 सितंबर तक छह दिवसीय ऑडिट रखी गयी थी, लेकिन अधिकांश का पासबुक व कैशबुक अपडेट नहीं होने के कारण ऑडिट कार्य पूर्ण नहीं हो सका. जिसे ऑडिट का कार्य आगामी 27 सितंबर तक करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान सभी जल सहिया को बैंक पासबुक व कैशबुक अपडेट कर लाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, कार्यपालक अभियंता राहुल प्रियदर्शी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर एसबीएम का फाइनल ऑडिट किया जा रहा है. वीडब्ल्यूएससी को हस्तांतरित कुल राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र के अलावा ब्याज की राशि को वापस करना है, जिनके खाते में कोई भी राशि शेष बची है उन्हें अगले वर्ष पुनः ऑडिट करनी पड़ेगी. वहीं, जिला समन्वयक पंकज भूषण ने बताया कि सभी मुखिया व जल सहिया को कई बार पत्र लिखकर शेष राशि वापस करने का निर्देश दिया गया, लेकिन अभी भी उनके द्वारा गंभीरता नहीं बरती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

