9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : विकास योजनाओं में तेजी लायें और समय सीमा का रखें ख्याल : समिति

झारखंड विधानसभा की आश्वासन समिति ने शनिवार को देवघर सर्किट हाउस में जिले में लंबित विकास कार्यों और सरकारी आश्वासनों की समीक्षा की. समिति की बैठक में निरसा विधायक अरूप चटर्जी और सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल कुमार शिरकत कर रहे थे.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : झारखंड विधानसभा की आश्वासन समिति ने शनिवार को देवघर सर्किट हाउस में जिले में लंबित विकास कार्यों और सरकारी आश्वासनों की समीक्षा की. समिति की बैठक में निरसा विधायक अरूप चटर्जी और सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल कुमार शिरकत कर रहे थे. बैठक के दौरान डीडीसी पीयूष सिन्हा ने विभागवार जानकारी दी कि विधानसभा सत्रों के दौरान दिये गये आश्वासनों पर गंभीरता और प्राथमिकता के साथ काम किया जा रहा है. समिति ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े मामलों के निष्पादन की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि शेष कार्य समयबद्धता, पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के साथ पूरे किए जा रहे हैं, ताकि योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुंचे. समिति ने प्रगति की सराहना करते हुए अधिकारियों से कहा कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण हो. बैठक में विभागीय समन्वय, प्रशासनिक दक्षता और स्थानीय जनभागीदारी को विकास की गति बढ़ाने वाला प्रमुख कारक बताया गया. समिति ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक योजना और परियोजना में जनता की सहभागिता सुनिश्चित की जाए, जिससे कार्यों की प्रभावशीलता और स्थायित्व बढ़ सके. इस अवसर पर डीडीसी के अलावा एसी हीरा कुमार, डीइओ, डीएसडब्ल्यूओ, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कृषि एवं पशुपालन पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित लगभग सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. हाइलाइट्स झारखंड विधानसभा आश्वासन समिति ने देवघर में अधिकारियों के साथ की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel