प्रतिनिधि, जसीडीह : नगर निगम की ओर से मंगलवार को जसीडीह बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व निगम के नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा ने किया. इस दौरान चकाई मोड़, हटिया चौक, बाजार, स्टेशन रोड आदि स्थानों में 50 से अधिक दुकानों द्वारा किये गये अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया. इस दौरान दुकान के बाहर लगाये गये शेड, प्लास्टिक, ठेला, काउंटर आदि को भी हटाया गया. नगर प्रबंधक ने बताया कि दो दिन पहले सभी दुकानदारों को एसडीओ ने अंतिम चेतावनी देते हुए 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. इसके बाद भी किसी ने अतिक्रमण को नहीं हटाया था. इसके बाद जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन के निर्देश पर जेसीबी से अतिक्रमण को हटाया गया है. इधर, निगम की टीम व जेसीबी को आता देख सभी दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया. दुकानदार अपनी-अपनी दुकान के शटर को गिरा कर अतिक्रमण हटाने लगे. अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम कर्मी व पुलिस कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

