20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महात्मा गांधी के मधुपुर आगमन सौ साल बेमिसाल पर कार्यक्रम

महात्मा गांधी के मधुपुर आगमन सौ साल बेमिसाल कार्यक्रम आयोजित

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के मारगोमुंडा व पिपरा समेत अन्य स्थानों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ऐतिहासिक आगमन के सौ वर्ष पूरे होने पर तैयारियों को लेकर बैनर पोस्टर लगाकर कार्यक्रम में आमंत्रण को लेकर प्रचार-प्रसार किया गया. इस दौरान जनसभाओं के माध्यम से लोगों को आमंत्रित किया गया. वहीं, वक्ताओं ने कहा कि आठ अक्तूबर 1925 को गांधी जी के मधुपुर आगमन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को याद किया और कहा कि यह कार्यक्रम केवल स्मरण नहीं, बल्कि गांधी जी के आदर्शों को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प है. आयोजकों ने बताया कि समारोह का मुख्य आकर्षण गांधी जी के परपौत्र तुषार गांधी का आगमन रहेगा. वे सात और आठ अक्तूबर को रेलवे बैडमिंटन हॉल में आयोजित विशेष कार्यक्रमों में भाग लेंगे. स्थानीय, लोगों ओर सामाजिक संगठनों की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है. सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, स्वतंत्रता संग्राम पर प्रदर्शनी और विभिन्न सामाजिक संदेशों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जगह-जगह सजावट कर शताब्दी समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां की जा रही है. आयोजकों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस गौरवशाली क्षण के साक्षी बनें. यह आयोजन न केवल मधुपुर के लिए गर्व का विषय है, बल्कि गांधी जी के सत्य, अहिंसा और एकता के संदेश को समाज में जीवंत करने का प्रयास भी है. मौके पर पंकज पीयूष, कुंदन भगत, शमशेर आलम, एहतराम, गंगाधर मंडल, मकबूल अंसारी, महबूब अंसारी, सुमन वर्णवाल, बाबूलाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel