मधुपुर. मधुपुर महाविद्यालय की ओर से प्रकाशित पत्रिका मधुप के द्वितीय संस्करण का विधिवत विमोचन सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ कुनुल कंडीर के द्वारा दुमका में किया गया. वहीं, कार्यक्रम में विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के अनेक शिक्षाविद् शामिल हुए. इस विशेष अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रोक्टर डॉ. राजीव कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ. जैनेंद्र प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक डॉ. रीना नीलिमा लकड़ा, एनएसएस समन्वयक डॉ. धनंजय मिश्रा, पीआरओ दीपक कुमार, मधुपुर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती, बर्सर डॉ. रंजीत कुमार सहित राम चंद्र झा उपस्थित रहे. बताते चलें कि इस पत्रिका में महाविद्यालय के शिक्षकों व छात्रों के द्वारा लिखी गई लेख व कविता को प्रकाशित किया गया है. विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. डॉ. कुनुल कांडीर ने “मधुप” के द्वितीय संस्करण के सफल प्रकाशन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी है. कुलपति ने कहा कि जब शिक्षक और छात्र मिलकर साहित्यिक गतिविधियों को आगे बढ़ाते हैं, तो शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रहती, बल्कि वह समाज और विचारों को दिशा देने का कार्य करती है. कहा कि “मधुप” का यह द्वितीय संस्करण निश्चित रूप से आने वाले समय में महाविद्यालय की साहित्यिक पहचान को और सशक्त बनाएगा तथा विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को उभारने का नया मंच प्रदान करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

