मारगोमुंडा. दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर मारगोमुंडा थाना परिसर में शुक्रवार को थाना प्रभारी तरुण बाखला की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. शांति समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव दिया. मौके पर बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों के सुझावों पर विशेष ध्यान रखी जायेगी. उन्होंने शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा को मनायें जाने की अपील की. कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है. प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू ने सभी से आपसी भाइचारे और शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाने की अपील किया. सीओ ने प्रभात कुमार ने पूजा समितियों से पूजा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का अनुरोध किया. कहा कि अश्लील गानों पर रोक रहेगा. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. साथ ही कानूनी कार्रवाई भी किया जायेगा. मौके पर उप प्रमुख विनोद हेमब्रम, मुखिया सुधीर मंडल, बाबू राम मुर्मू, लोबाराम हांसदा, पूर्व मुखिया तयब अली, नदीम आलम, रियासत अंसारी, शशि शरण, अनाउल अंसारी, वाहिद अंसारी, विक्रम तिवारी, अजय चंद, एएसआई नारेंद्रनाथ जारिका आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

