मधुपुर. आसनसोल रेल मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मियों ने सोमवार को रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता, कूड़ेदानों के उचित उपयोग और कूड़ा-कचरा फैलाने से रोकने के उद्देश्य से रेल यात्री के बीच जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों, स्टेशन प्रबंधकों, रेलवे सुरक्षा बल व स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सहायकों ने प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप से भाग लिया. वहीं, मधुपुर स्टेशन पर रेलवे परिसर में स्वच्छता बनाये रखने के संदेश को सुदृढ़ करने के लिए स्वच्छता शपथ ली. स्टेशन पर कूड़ा-कचरा विरोधी अभियान का आयोजन किया गया. स्टेशन और ट्रेनों में स्वच्छता बनाये रखने के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए आसनसोल के मंडल रेलवे अस्पताल में सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गयी. इसके अलावा आवासीय क्षेत्र में स्वच्छता और सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए रेल कॉलोनी में अभियान चलाया गया. इस दौरान अपील की गया कि रेल परिसर को साफ रखे और दूसरे को भी इसके लिए प्रेरित करें. मौके पर दर्जनों कर्मी व अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

