सारठ. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मेधा डेहरी का मंगलवार को पशुपालन एवं डेयरी विभाग (डीएएचडी) की केंद्रीय सचिव अलका उपाध्याय व राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के चेयरमैन मिनेश साह ने जायजा लिया. प्लांट पहुंचते ही देवघर, गिरिडीह, दुमका के कई किसानों से मिलकर दुग्ध उत्पादन व बाजार को लेकर जानकारी ली. किसानों से दुग्ध उत्पादन में आने वाली समस्याओं को भी जाना. किसानों द्वारा बताये गये समस्या का निदान पर भी सुझाव देते हुए झारखंड मिल्क फेडरेशन की प्रगति पर संतुष्ट व्यक्त करते हुए आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी. साथ ही प्लांट का मुआयना कर मिष्टी दही, राबड़ी व गुलाब जामुन टेस्ट की. सचिव अलका उपाध्याय ने कहा कि मिष्टी दही का स्वाद मदर डेहरी के दही से बेहतर है. साथ ही गुलाब जामुन व राबड़ी की क्वालिटी बेहतर है. जायजा लेने के बाद कहा मेधा देहरी से गांव में बाजार और बाजार में मेधा प्रोडक्ट की उपलब्धि है, जो किसानों के लिए बेहतर है. उन्होंने कहा कि एनडीडीबी का उद्देश्य भी है. एनडीडीबी के तहत मेधा सुदूरवर्ती गांवों में बेहतर कार्य करने से हब इंचार्ज व अन्य कर्मियों को प्रोत्साहित किया. वहीं, प्लांट पहुंचने पर दूध मित्र नीलेश सिंह ने बुके देकर स्वागत किया. सचिव के साथ एमडी जयदेव विश्वास, जीएम पवन मारवा, यूनिट हेड मिलन मिश्रा, प्रबंधक गुंजन लाल, नीलेश राय, अजय सिंह, बतसपाल राय आदि मौजूद थे. झारखंड मिल्क फेडरेशन की कार्यों की प्रशंसा करते हुए यूनिट हेड मिलन मिश्रा व अन्य कर्मियों की सचिव ने तारीफ की. —————— एएचडी सचिव एवं एनडीडीबी के चेयरमैन पहुंचे सारठ प्लांट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है