वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के इंडोर स्टेडियम के पास तीन जुलाई को कुछ लोगों ने खेल सामग्री बेचने वाले दुकानदार नवीन कुमार कोहली के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस जानलेवा हमले के एक आरोपी विलियम्स टाउन इलाके के शंभू शरण सिंह को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश कराया गया, जहां से प्राप्त निर्देश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. घटना को लेकर नवीन की शिकायत पर नगर थाने में मामला दर्ज है. नवीन की दुकान सब्जी मंडी के समीप अंडापट्टी के पास है, जहां पर जबरन एक व्यक्ति के द्वारा गली का अतिक्रमण किया जा रहा है. इसी को लेकर नगर थाना व एसडीओ के पास शिकायत की थी. एसडीओ द्वारा मौखिक आदेश के तहत काम पर रोक लगवा दी गयी. उसके बावजूद काम कर रहा था. इसके विरोध में तीन जुलाई की सुबह करीब 10:30 बजे वह कोर्ट स्थित एसडीओ कार्यालय जा रहा था. उसी क्रम में पांच-छह लोगों ने इंडोर स्टेडियम के समीप घेरकर हॉकी स्टिक व रड से मारपीट की थी. साथ ही पिस्टल के बट से एक ने चेहरे पर प्रहार किया था. घटना में वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा था. उसी क्रम में उधर से बाइक द्वारा गुजर रहे एक पुलिसकर्मी को देखकर सभी आरोपी भाग निकले थे. नवीन ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके पॉकेट से नकद करीब 4500 रुपये, आवेदन व गले से सोने की चेन और हाथ की अंगूली से एक अंगूठी भी छीन ली थी. नवीन ने कहा कि पिस्तौल के बट से नाक में मारा गया था. वहीं हॉकी स्टिक से दोनों पैर में मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. हाइलाइट्स तीन जुलाई को इंडोर स्टेडियम के समीप घेरकर कई लोगों ने स्पोर्ट्स दुकानदार की बेरहमी से की थी पिटाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

