बैद्यनाथ नगरी से जुड़ेगी अयोध्या नगरी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
सांसद डॉ निशिकांत दुबे के आग्रह पर यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी सहमति
इसी महीने दयाशंकर सिंह सांसद के साथ देवघर से बस को अयोध्या के लिए रवाना करेंगे
संवाददाता, देवघर
बाघमारा स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल चालू होने पर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने खुशी जतायी है. सांसद डॉ दुबे ने इस प्रोजेक्ट को देवघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का अंतरराज्यीय बस अड्डा बताते हुए कहा है कि यह संताल परगना का खूबसूरत बस स्टैंड है, जिसे सभी को देखना चाहिए. बाघमारा में बस स्टैंड चालू होने से शहर की गुंडागर्दी व छीनछोर में कमी आयेगी. जाम से मुक्ति मिलेगी. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि बाघमारा के इस इंटर स्टेट बस टर्मिनल के प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए शुरुआती दौर में काफी संघर्ष करना पड़ा था. इसका आज सुखद फलाफल यात्रियों को मिला है. सांसद डॉ निशिकांत ने एक नयी घोषणा करते हुए बताया है कि बाघमारा के इस नये बस स्टैंड से अप्रैल महीने में ही देवघर से अयोध्या के लिए एक एसी बस की सुविधा चालू की जायेगी. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने उनके आग्रह पर यूपी सरकार की बस सेवा देवघर से चालू करने की सहमति दी है. इस बस से यात्री प्रतिदिन देवघर से अयोध्या के लिए रवाना होंगे और बाबा बैधनाथ धाम से चलकर श्रद्धालु अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे. सांसद ने कहा है कि अप्रैल महीने में ही परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह देवघर आयेंगे और उनके साथ मिलकर बाघमारा बस स्टैंड से अयोध्या के लिए एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. देवघर से अयोध्या की दूरी बस 16 से 18 घंटे में यात्रा तय होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है