देवघर. अंजुला मेंशन के सभागार में प्रेस क्लब, देवघर की ओर से सोमवार को होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस उल्लासपूर्ण अवसर पर पत्रकारों ने गीत-संगीत और रंगों की मस्ती में सराबोर होकर होली का स्वागत किया. साथ ही पत्रकारों के आपसी सौहार्द और संस्कृति के प्रति प्रेम को दर्शाया. कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक रामसेवक गुंजन ने किया. वहीं गीत बहार म्यूजिकल टीम की प्रस्तुति पर पत्रकारों ने जमकर ठुमके लगाये. समारोह की शुरुआत गायक राकेश के भक्ति गीत से हुई, जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया. इसके बाद होली के पारंपरिक गीतों पर उपस्थित सभी लोग झूम उठे. वरिष्ठ पत्रकार आरसी सिन्हा ने अपने सुरीले अंदाज में होली के गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं, प्रसिद्ध गायक कन्हैया खवाड़े ने भी अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया. पूरे आयोजन के दौरान अबीर-गुलाल उड़ते रहे और पत्रकारों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामानंदन सिंह सहित म्यूजिकल टीम के रॉकी, संजय और कृष्णा की प्रस्तुतियों ने भी समां बांध दिया. कार्यक्रम में एजीपी सह वरीय अधिवक्ता अशोक राय, भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, कांग्रेस नेता रवि केसरी, संताल परगना चेंबर के अध्यक्ष आलोक मलिक, बिल्डर्स एसोसिएशन के संजय मालवीय सहित अन्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

