मधुपुर. थाना क्षेत्र के हरलाटांड़ में रेलवे फाटक के निकट से पुलिस ने देसी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की. पकड़े गये युवक की पहचान बिहार के नालंदा जिले के नौसा थानांतर्गत खिरुड़िया गांव निवासी फंटूस कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने उसके पास से अपाचे बाइक के अलावा एक देसी कट्टा, गोली और एक मोबाइल बरामद किया है. बताया जाता है कि युवक पिछले कई दिनों से मधुपुर व देवघर में घूमघूम कर कई प्रतिष्ठानों की रेकी कर रहा था. पुलिस पता लगा रही है कि युवक हथियार के साथ किस मंशा से आया था?. इसके साथ और कौन लोग थे?. बिहार के संबंधित थाना से गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. बताया जाता है कि युवक का पुराना आपराधिक इतिहास है. कई थानों में उसके खिलाफ मामला दर्ज है. पुलिस ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व राजस्थान में मुथूट फाइनेंस से 9 करोड़ की जेवरात की घटना में भी संलिप्त था. इसके अलावा अन्य जगहों में आपराधिक वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस द्वारा बरामद बाइक चोरी का बताया जाता है. घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हाइलार्ट्स : मधुपुर थाना क्षेत्र के हरलाटांड़ में रेलवे फाटक के निकट से युवक को पकड़ा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

