प्रतिनिधि, मोहनपुर : देवघर-गोड्डा मुख्य पथ पर शुक्रवार को मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में मृतक की पहचान मोहनपुर के कोलनी पाथर गांव निवासी 21 वर्षीय जितेंद्र शर्मा के रूप में की गयी है. वहीं, घायल किशोर 15 वर्षीय सत्यम कुमार का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देवघर से मोहनपुर की ओर जा रहे एक ऑटो और डुमरिया गांव की ओर से आ रही बाइक के बीच डुमरिया मोड़ पर आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान जितेंद्र शर्मा की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जितेंद्र शर्मा के घर में गरभु बाबा की पूजा-अर्चना हो रही थी. पूजा में शामिल होने के लिए उनके नाना चौपा मोड़ पहुंचे थे. जितेंद्र उन्हें लेने बाइक से निकला था, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जितेंद्र ने हेलमेट पहना होता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी. हादसे के बाद जितेंद्र के घर में पूजा का माहौल मातम में बदल गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर थाना ले गयी है और मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है