मधुपुर. पाथरोल थाना क्षेत्र के ठेंगाडीह मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में युवक लक्ष्मण मंडल की शुक्रवार की देर रात को मौत हो गयी. लक्ष्मण तेलीपडुआ गांव का रहने वाला था. वह पाथरोल स्थित एक शराब दुकान में काम समाप्ति के बाद बाइक से घर लौट रहा था. इस क्रम में ठेंगाडीह मोड़ के पास एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पाथरोल थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलुंग मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही स्थल पर पूर्व मंत्री रणधीर सिंह पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने पुलिस प्रशासन से वाहन को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई के लिए कहा. साथ ही मृत परिवार को इस दुखद घटना में धैर्य बनाये रखने का आग्रह किया. लक्ष्मण की अचानक हुई मौत से परिवार वाले सदमे में है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बताया जाता है कि लक्ष्मण परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य था, जिससे उनकी मौत से आर्थिक संकट भी पैदा हो गयी है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हाइलार्ट्स: पाथरोल थाना क्षेत्र के ठेंगाडीह मोड़ के पास हुई दुर्घटना ठेंगाडीह मोड़ पर वाहन ने बाइक को मारी टक्कर परिवार का इकलौता कमाने वाला था लक्ष्मण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

