करौं. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में जिला सांख्यिकी पर्यवेक्षक की देखरेख में प्रखंड प्रमुख सिंपू देवी, उप प्रमुख राजेश कुमार, मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य, कंप्यूटर ऑपरेटर, बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षक का एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में जिला सांख्यिकी विभाग के पर्यवेक्षक अरविंद कुमार सिंह के द्वारा बारी-बारी से जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के बारे में जानकारी दी गयी. बताया गया कि प्रमाण पत्र बनाने में नियम कानून को देख सुनकर कार्य को पूरा करने का काम करें. कहा कि किसी भी आदमी का जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में संवेदनशील बने और जांच कर प्रमाण पत्र बनाने का काम करें. किसी भी सूरत में गलत आदमी का जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र किसी भी हाल में नहीं बने इसका ख्याल रखें. गलत प्रमाण पत्र बनने की सारी जिम्मेदारी संबंधित लोगों की होगी. सरकार द्वारा दिए जाने वाले फॉर्मेट के अनुसार ही अपना मंतव्य भी दें. जन्म प्रमाण पत्र बनाने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते. इस अवसर पर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के तौर तरीके को बताया गया एवं फॉर्मेट भी उपस्थित लोगों को दिया गया ताकि वह सही ढंग से इस कार्य को अंजाम दे सके. मौके पर मुखिया सिरसा मारुति देवी, पर्यवेक्षक संजीव कुमार, दिनेश प्रसाद, मुखिया रेणु देवी,अजय कुमार सिंह, मंटू मंडल, बीपीआरओ वासुदेव यादव, पंचायत सचिव लखीराम हेमरम, नंदलाल वर्मा, सुभाष मंडल, मनमोहन यादव, अमित केवट, कामदेव यादव, मुखिया प्रतिनिधि मनोज रवानी, कंप्यूटर ऑपरेटर, मुखिया, पंचायत सचिव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

