वरीय संवाददाता, देवघर : मधुपुर नया बाजार निवासी एक इंटर पास छात्रा साइबर ठगों के जाल में फंस गयी. तीन अगस्त को छात्रा ने मीसो एप के माध्यम से 1206 रुपये के कपड़ों का ऑर्डर की थी. इसके बाद दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उसे कॉल आया और झांसा दिया गया कि उसका ट्रांजेक्शन फंस गया है. ठगों ने कहा कि यदि वह 1100 रुपये भेज दे तो उसका पुराना और नया दोनों एमाउंट वापस कर दिया जायेगा. इसके बाद एक बार फिर उसे कॉल आया और कहा गया कि अभी तक ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है 5000 रुपये और भेज दें. इस तरह अलग-अलग किस्तों में उससे कुल 51000 रुपये ठग लिये गये. साथ ही आरोपितों ने छात्रा को मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी, जिससे डरकर उसने ठगों को कई बार ओटीपी भी बता दिया और मोबाइल में आये स्कैनर व एकाउंट नंबरों में पैसे ट्रांसफर कर दिये. छात्रा के एकाउंट में पहले से 26000 रुपये थे, जो ट्यूशन पढ़ाकर जमा की थी. बाकी की राशि उसने अपनी सहेली से कर्ज लेकर भेजी. लड़की के पिता कपड़े की दुकान में काम करते हैं. घटना की जानकारी परिवार को छह अगस्त को हुई. पीड़िता के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति से एक घंटे चार मिनट तक बातचीत हुई. गुरुवार को छात्रा अपने पिता और भाई के साथ देवघर के संबंधित थाने पहुंची और साइबर ठगी को लेकर आवेदन दिया. उसने पुलिस से ठगों पर कार्रवाई कर ठगी गयी राशि वापस दिलाने की मांग की है. हाइलाइट्स अज्ञात कॉलर ने मुकदमे में फंसाने की दी धमकी, ओटीपी भी करवा लिया साझा ट्यूशन से जमा पैसे और सहेली से कर्ज लेकर भेजे ठगों को रुपये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

