मधुपुर. अंचल कार्यालय परिसर में सोमवार को कृषि विभाग के तत्वावधान में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण के आवेदन प्राप्त करने को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के अधिक से अधिक किसानों को केसीसी योजना से जोड़कर उन्हें समय पर कृषि ऋण की सुविधा उपलब्ध कराना था. शिविर में कृषि विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे, जिन्होंने किसानों को योजना की जानकारी दी और आवेदन प्रक्रिया को सरल तरीके से समझाया. इस दौरान किसानों से आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, जमीन के कागजात, बैंक पासबुक आदि लेकर आवेदन स्वीकार किया गया. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शशांक शेखर ने बताया कि किसानों को अधिक से अधिक लोन मिले, लेकिन वैसे किसानों को लोन मिले जो अभी तक लोन नहीं है. जो डिफॉल्टर है, उन्हें दोबारा भरना नहीं है. जो डिफॉल्टर नहीं है सरकार प्रतिबद्ध है, ऋण देने के लिए शिविर में बड़ी संख्या में किसानों की सहभागिता रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

