26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं की प्रगति में एक अभिशाप है घरेलू हिंसा : पुष्पा

मधुपुर प्रखंड के पसिया स्थित बुलाहट संस्था परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित

मधुपुर. प्रखंड के पसिया स्थित बुलाहट संस्था परिसर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक टीम की ओर से स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का विषय प्रवेश करते हुए पुष्पा देवी ने कहा कि पहले महिला को बाहर निकलने नहीं दिया जाता था, शिक्षा तो दूर की बात है लेकिन सावित्रीबाई फुले ने समाज में महिला शिक्षा के लिए द्वार खोलने का काम किया है. इसी प्रकार घर एवं समाज की बेटियों को शिक्षित करने पर पहल करना है बेटियां शिक्षित हो रही है लेकिन संपूर्ण रीति से महिला आजाद नहीं हुई है क्योंकि अभी भी घरेलू हिंसा, बाल विवाह, दहेज का शिकार हो रही है. सुमन लछीरामका ने कहा कि पति-पत्नी के संबंधों को तोड़ने के लिए कानून का सहारा ना ले बल्कि संबंधों को जोड़ने के लिए कानून का सहारा ले घर के बेटा बेटी दोनों को ही पढ़ना है ताकि बेटा भी नारी सम्मान को समझ सके. इसके अलावा रीता देवी, अनीता सोरेन, नेहा आदि ने भी अपनी बातों को रखी. अमित मोदी ने कहा की हमें आज रिल्स की दुनिया से बाहर निकल कर वास्तविक जीवन को देखने में समय दे अगर कोई बेटी मंजिल को पा चुकी है तो कहीं ना कहीं इसका श्रेय मां को मिलती है. कार्यक्रम का संचालन बहामुनी हेंब्रम ने किया. अंत में संस्था की सचिव बेरनादेत तिर्की धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम में दुलमपुर, भेड़वा, महुआडाबर, पिपरा सोल, जयंती ग्राम, केसरगढ़ा, भेड़वा नवाडीह, पसिया आदि गांव की महिलाएं उपस्थित रहीं. मौके पर अनीता, एमेली, बहामुनी, जयवंत, अविनाशी, कृपा, साक्षी, पुष्पा, प्रभु जॉन, शबाना परवीन, एभेन आखड़ा के पूर्व कोषाध्यक्ष बहामुनी हेंब्रम, बुलाहट की कोषाध्यक्ष एमेली हांसदा, गुड़िया, बुलाहट की सचिव बेनादेत तिर्की आदि मौजूद थे. ————– बुलाहट संस्था में महिला दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें