मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कानो में मंगलवार को अभिभावक-शिक्षक की एक विशेष बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजन मिश्रा ने की. इस अवसर पर देवघर से आये विभागीय एपीओ संजय कुमार ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास, अनुशासन, उपस्थिति व भविष्य की योजनाओं पर अभिभावकों से सीधा संवाद स्थापित करना है. इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों की पढ़ाई, परीक्षा परिणाम, नियमित उपस्थिति तथा व्यवहार संबंधी जानकारी अभिभावकों के साथ साझा किया. इस दौरान अभिभावकों ने भी अपने सुझाव और समस्याओं को रखा. जिसपर शिक्षकों ने आवश्यक मार्गदर्शन दिया. इस अवसर पर विद्यालय के विकास एवं बच्चों की शिक्षा में सक्रिय सहयोग देने वाले अभिभावकों को शॉल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपप्रमुख बिनोद हेंब्रम ने कहा कि अभिभावक और शिक्षक के आपसी सहयोग से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकता है. मौके पर बीआरसी मनोज कुमार शर्मा, सीआरपी मनोज पंडित, स्कूल अध्यक्ष वसीम अंसारी समेत शिक्षक, अभिभावक व काफी संख्या में छात्र मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मारगोमुंडा के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कानो में हुई अभिभावक-शिक्षक बैठक विशेष अभिभावक शिक्षक बैठक में अभिभावकों को किया गया सम्मानित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

